
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
मेयर ने किया गोपालधारा में सिंचाई विभाग के कार्यों का निरीक्षण।
अल्मोड़ाः महा नगर निगम अल्मोड़ा के मेयर अजय वर्मा ने नंदा देवी वार्ड के गोपालधारा क्षेत्र में सिंचाई विभाग की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। लोगों ने मेयर को बताया कि विकास कार्यों की गति धीमी है और निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री की गुणवत्ता पर भी संदेह है।जल निकास की प्रर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण बरसात में इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या पैदा हो जाती है।
मेयर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों की तीसरी पार्टी से गुणवत्ता की जांच कराई जाएगी। पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट ने कहा कि वह विकास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। इस अवसर पर वहां पार्षद अमित शाह,श्याम पाण्डे सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।