
ज्ञानशक्ति ने श्री विरेन्द्र जैन “माहिर” को बेस्ट ऑनेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड -2025 से सम्मानित किया।
आज हिन्दी पत्रकारिता दिवस के दिन ज्ञान शक्ति सेवा फाउंडेशन नई दिल्ली भारत ने सर्वश्रेष्ठ ईमानदार पत्रकार सम्मान (बेस्ट ऑनेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड -2025) चयनित पत्रकार, रिपोर्टर, संपादक, एडीटर्स को दिया। इस सम्मान के लिए भारत भर से कुल 156 पत्रकारों ने भाग लिया। चयन प्रक्रिया जटिल होने से कुल 10 पत्रकारों को इस राष्ट्रीय सम्मान को देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित पत्रकारों के नाम इस तरह से हैं –
ओंकार मिश्र, शिव प्रकाश तिवारी ( लखनऊ सुपरफास्ट खबरें ), विरेन्द्र जैन माहिर ( विभिन्न राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाएं एवम् मैगज़ीन ), राकेश शर्मा , कमलनयन जायसवाल (काशीदीप विजन) , अमित वालिया (हरियाणा वाटिका, आज समाज ), प्रमोद सैनी (जगत क्रांति, हरियाणा की आवाज ), सरोज बाला, विनय झा (मैथिली प्रसंग) , मुन्ना राम मेघवाल ( न्यूज़ 24 ) डॉ• परमानंद शुक्ल (संस्थापक) , कविता देवी ( डायरेक्टर) , विनोद गुप्ता (कोषाध्यक्ष) , डॉ• अशोक गुप्ता ( दक्षिण भारत अध्यक्ष) , डॉ • मीना गुप्ता ( राष्ट्रीय प्रवक्ता) सहित सभी राष्ट्रीय सदस्यों ने सम्मानित किए जाने पर सभी सम्मानित पत्रकारों को दिल से बधाइयां दी। संस्थापक महोदय डॉ परमानंद जी ने कहा कि इतने पत्रकारों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह हमारे लिए गर्व की की बात है। आगे भी इस तरह के सम्मान समय-समय पर पत्रकारों को जरूर दिए जाएंगे। हम सभी को दिल की अनंत गहराइयों से हार्दिक बधाई देते हैं।