
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
14 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत।
बागेश्वर– जिला न्यायालय में आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।लोक अदालत में फौजदारी,शमनीय वाद, लेन-देन,लेबर नियोजन के वाद, और विवाह से संबंधित वादों का निस्तारण किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव नीरज कुमार ने शुक्रवार को जिला न्यायालय के सभागार में बार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठकर यह जानकारी दी गई।