ब्यूरो रुद्रप्रयागः लक्ष्मण सिंह नेगी।
ऊखीमठः केदारनाथ में उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मनोज रावत ने आज बसुकेदार इलाके में जनसंपर्क किया। इस दौरान वो इलाके के कई गाँवों में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे। ग्रामीणों का भारी जनसमर्थन उन्हे मिला । सडकों पर लोग कतार लगा कर उनके स्वागत के लिए खड़े दिखाई दिए। स्वत:स्फूर्त लोगों की भीड़ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत से मिलने इस दौरान सड़कों में पहुँची।
जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान मनोज रावत जी बसुकेदार में रामलीला के कार्यक्रम में पहुँचे उन्होने कहा कि ये रामलीला महिला सशक्तिकरण का सबसे प्रमुख उदाहरण है। उन्होने कहा कि ये मंच कभी पुरुषों का होता था। लेकिन आज महिलाओं के पुरुषार्थ से अब ये मंच का संचालन कर रही हैं। उन्होने कहा कि जब वो विधायक थे उन्होने कई समाजिक विधाओं को बढावा देने के लिए काम किया। उन्होने बताया कि जागर, और मांगल गीतों को बढावा देने के लिए बहुत काम किया है।
उन्होंने बताया की हमने मांगल के प्रचार के लिए कैंप लगाया । और साथ ही हमने मांगल गीतों की प्रतियोगिताऐं भी कराई । और देहरादून तक उनको भेजा।
देर रात तक उनका जनसंपर्क कार्यक्रम चलता रहा। लेकिन लोगों की संख्या कम नहीं हुई । खास तौर पर ग्रामीण महिलाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया।