
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएं 13नवंबर से।
अल्मोड़ाः उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से दो दिनी जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएं 13 नवंबर से एडम्स बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित होगी।
जिला संयोजक डॉ हेम चन्द्र जोशी ने बताया कि कनिष्ठ और वरिष्ठ दो वर्गों में श्लोक उच्चारण, आशुभाषण, संस्कृत नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।