राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के जंगलों में अवैध कटान की घटनाएं सामने आने से सरकार की चिंता बड़ी

Spread the love

देहरादून। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के जंगलों में अवैध कटान की घटनाएं सामने आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। इसे देखते हुए वन तस्करों पर नकेल कसने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने की तैयारी है, जिसे लेकर गंभीरता से मंथन चल रहा है। इसके अलावा सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने और ड्रोन समेत आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर निगरानी तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है।

टौंस वन प्रभाग, चकराता वन प्रभाग समेत अन्य प्रभागों के जंगलों में हाल के दिनों में पेड़ों के अवैध कटान की घटनाएं सामने आई हैं। वन तस्कर जंगलों में घुसकर बेशकीमती हरे पेड़ों का पातन कर दे रहे हैं और वन विभाग बाद में लकीर पीटता रह जाता है।

इससे विभागीय कार्यशैली और निगरानी तंत्र पर भी प्रश्न उठना लाजिमी है। यद्यपि, इन मामलों में लापरवाही बरतने पर संबंधित क्षेत्रों में तैनात कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई भी हुई है, लेकिन वनों को बचाना एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरा है।

अब जबकि सरकार वनों का जीईपी (ग्रास एन्वायरनमेंट प्रोडक्ट) सूचकांक भी जारी कर रही है तो ऐसे में यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि वनों के अवैध कटान की घटनाएं न हों। इस सबको देखते हुए सरकार ने अब वन तस्करों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी कार्ययोजना के क्रियान्वयन की ठानी है। वन मंत्री सुबोध उनियाल पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि जिस भी क्षेत्र में ऐसी घटनाएं सामने आएंगी, वहां जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

इसी क्रम में वनों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी क्षेत्रों में खुफिया तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है तो जंगलों की निगरानी के लिए बेहतर सर्विलांस सिस्टम के साथ ही इसमें आधुनिक तकनीकी के उपयोग का निर्णय लिया गया है।

यही नहीं, वन क्षेत्रों में अवैध कटान की रोकथाम के दृष्टिगत स्पेशल टास्क फोर्स के गठन पर भी मंथन शुरू कर दिया गया है। यह टास्क फोर्स प्रभाग अथवा वृत्त किस स्तर पर हो, इसे लेकर खाका खींचा जा रहा है। वन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह जल्द से जल्द इसका प्रस्ताव तैयार करें।

वन मंत्री उत्तराखंड, सुबोध उनियाल ने बताया- जंगलों में अवैध कटान की घटनाएं न हों और वन तस्करों पर सख्ती से नकेल कसी जाए, इसी के दृष्टिगत वन विभाग के अंतर्गत स्पेशल टास्क फोर्स के गठन पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

  • Related Posts

    आध्यात्मिक केंद्र भगवान फ्यूंला नारायण धाम के कपाट खुले

    Spread the love

    Spread the love  प्रभारी सम्पादकः दिनेश शास्त्री।    आध्यात्मिक केंद्र भगवान फ्यूंला नारायण धाम के कपाट खुले   श्रावण संक्रांति के बजाय इस बार तीन दिन बाद खुले कपाट, नंदाष्टमी…

    ऊखीमठः मदमहेश्वर घाटी की ह्रदय स्थली के रूप मेें विख्यात व भगवती राकेश्वरी की तपस्थली रासी गाँव से आगामी दिनो मेें  शुरू होने वाली 6 दिवसीय मनणामाई लोक जात यात्रा की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा लोक जात यात्रा के आयोजन से मदमहेश्वर घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है।

    Spread the love

    Spread the love  ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।                           ऊखीमठः मदमहेश्वर घाटी की ह्रदय स्थली के रूप मेें…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    आध्यात्मिक केंद्र भगवान फ्यूंला नारायण धाम के कपाट खुले

    • By User
    • July 18, 2025
    • 3 views
    आध्यात्मिक केंद्र भगवान फ्यूंला नारायण धाम के कपाट खुले

    खेलते-खेलते हुआ गायब 10 वर्षीय नाबालिक बच्चा, घर के पास ही पॉलीथिन में खून से सना शव मिला।

    • By User
    • July 18, 2025
    • 4 views
    खेलते-खेलते हुआ गायब 10 वर्षीय नाबालिक बच्चा, घर के पास ही पॉलीथिन में खून से सना शव मिला।

    आज भी बिसरा गायों चौराहा और गलियों में बैठी नजर आती हैं और आदेश कागजों तक ही सीमित रह गए हैं।  

    • By User
    • July 18, 2025
    • 4 views
    आज भी बिसरा गायों चौराहा और गलियों में बैठी नजर आती हैं और आदेश कागजों तक ही सीमित रह गए हैं।  

    ऊखीमठः मदमहेश्वर घाटी की ह्रदय स्थली के रूप मेें विख्यात व भगवती राकेश्वरी की तपस्थली रासी गाँव से आगामी दिनो मेें  शुरू होने वाली 6 दिवसीय मनणामाई लोक जात यात्रा की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा लोक जात यात्रा के आयोजन से मदमहेश्वर घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है।

    • By User
    • July 18, 2025
    • 4 views
    ऊखीमठः मदमहेश्वर घाटी की ह्रदय स्थली के रूप मेें विख्यात व भगवती राकेश्वरी की तपस्थली रासी गाँव से आगामी दिनो मेें  शुरू होने वाली 6 दिवसीय मनणामाई लोक जात यात्रा की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा लोक जात यात्रा के आयोजन से मदमहेश्वर घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है।

    शिव-स्तुति

    • By User
    • July 18, 2025
    • 3 views
    शिव-स्तुति

    सच सच बताओ क्या तुम

    • By User
    • July 18, 2025
    • 6 views
    सच सच बताओ क्या तुम