ब्यूरो जौनपुर, यूपी : पंकज सीबी मिश्रा, जौनपुर, यूपी
विप्र फाउंडेशन द्वारा डूंगरपुर में भगवान परशुराम मूर्ति का अनावरण, ब्राह्मणो कों संगठित रहने का आह्वाहन।
ब्राह्मण समाज के उत्थान में अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन नें पिछले दिनों डूंगरपुर में भगवान परशुराम के मूर्ति का अनावरण किया। विप्र फाउंडेशन के ओर से महाविद्या साधक और ब्राह्मण समाज के हितैषी दिवाकर द्विवेदी गुरु जी ने उक्त जानकारी प्रदेश मिडिया के राजनीतिक विश्लेषक और जनपद के पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा को दी और बताया कि नया महादेव मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की मूर्ति की स्थापना हुईं थी जिसका अनावरण किया गया। अनावरण कामाख्या शक्तिपीठ असम के साधक दिवाकर गुरुजी द्वारा किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्म नारायण जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक शार्दुल जी चौबीसा, प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण जी पंड्या, डूंगरपुर जिलाध्यक्ष ललित जी उपाध्याय एवं महामंत्री प्रशांत जी चौबीसा, महिला अध्यक्ष रोशनी पंड्या सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें। अनावरण समारोह में अतिथियों ने ब्राह्मण समाज को एकजुट होने का संदेश देते हुए ब्राह्मण समाज के उत्थान पर चर्चा किया। साथ ही गरीब ब्राह्मणों के मेधावी बच्चों की शिक्षा तथा कन्याओं की शादी के लिए सहायता देने पर जोर दिया गया । कार्यक्रम कों सम्बोधित करते हुए माँ कामाख्या पीठ के साधक दिवाकर गुरूजी नें कहा कि सामाजिक तरक्की के लिए ब्राह्मणो का शिक्षित होना भी बहुत आवश्यक है, इसलिए संगठन के लोग ब्राह्मण समाज के लोगो को शिक्षित करने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करें और विप्र फाउंडेशन के लोग घर घर जाकर युवाओं कों दुर्व्यसनों से दूर रहकर समाज के लोगों को आगे बढ़ाने मे सहयोग करें। राष्ट्रीय संरक्षक धर्म नारायण जोशी नें कहा कि हम सभी अपने संतानों को सनातन धर्म के बारे में बताए ताकि संतान भी पूर्वजों के रास्ते पर आगे बढ़ सके। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई अन्य वर्ग या समुदाय का व्यक्ति ब्राह्मण समाज के लोगों के प्रति अत्याचार, अन्याय करे तो समाज के सभी लोग संगठित होकर अन्याय व अत्याचार का विरोध करें। इस बात को समाज के लोग आत्मसात कर बच्चों को शिक्षित करने का कार्य करें। संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज का स्वभाव रहा है कि वह हर किसी का सम्मान करता है और सभी को एक साथ लेकर चलता रहा है। आगे भी समाज के लोग आपसी सद्भाव के साथ साथ खड़े रहेंगे। ब्राह्मण समाज के लोगों को यह भी सोचना होगा कि आगे कैसे बढ़ा जाए। तरक्की के लिए हर संभव उपाय किए जाएं। यह सब तभी संभव है जब हम एक दूसरे की परेशानियों को समझते हुए एक साथ खड़े होंगे। उन्होंने पूरे देश के ब्राह्मणो को विप्र फाउंडेशन से जुड़ने की अपील की।