
नई दिल्लीः 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें 17 सीजन के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत दर्ज की।
इसके बाद 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाने के लिए समारोह का आयोजन किया गया था।
कैसे घटी घटना?
इस समारोह के दौरान स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और इस घटना में 11 लोगों की जान चली गई। अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे। लेकिन अचानक भगदड़ मचने से बड़ी दुर्घटना हो गई और 11 लोगों की मौत हो गई और 47 लोग इस घटना में घायल हो गए।