
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
दो माह बाद भी भी नहीं हुई रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती।
अल्मोड़ाः जिला महिला अस्पताल में दो महीने गुजर जाने के बाद भी रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती नहीं हुई है। एक मात्र विशेषज्ञ के भरोसे जिला अस्पताल के साथ ही महिला अस्पताल भी है।
एक रेडियोलॉजिस्ट पांच दिन जिला अस्पताल और एक दिन बुधवार को महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड करते हैं। अन्य दिन 40-50मरीज व गर्भवती महिलाएं यहां अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचते हैं। काफी मरीज नंबर न आ पाने से काफी परेशान रहते हैं।
सीएमओ डॉ आरसी पंत ने बताया कि प्रतिस्थानी व्यवस्था के तहत बागेश्वर से यहां रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण किया गया है,जब बागेश्वर में कोई रेडियोलॉजिस्ट पद्भार ग्रहण संभालेगा, उसके बाद ही वहां से रेडियोलॉजिस्ट को यहां भेजा जाएगा।
कार्यकारी व्यवस्था के तहत काम चलाया जाएगा। समस्या के समाधान के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।