
ब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा का जन जागरूकता अभियान लगातार जारी है।
अल्मोड़ाः मानवीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार दिनांक 24-11-24को नंदा देवी मंदिर परिसर अल्मोड़ा में रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में जिला विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें दूरदराज क्षेत्रों से आए लोगों को जिला विधिक प्राधिकरण के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें लोगों को नशा मुक्ति, मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य, साईबर अपराध, घरेलू हिंसा जैसे संगीन विषयों पर जागरूक किया गया। लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें स्वास्थ कार्ड, पेंशन,राशन कार्ड आदि के बारे में भी बताया गया तथा नालसा टोल फ्री नंबर 15100के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100लोगों से अधिक लोग शामिल हुए। इस अवसर पर जानकारी देने वाले अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत शामिल थे।