एसएसपी ने किया सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण, प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश।

Spread the love

एसएसपी ने किया सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण, प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश।

             देहरादूनः पलटन बाजार में छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद उपजे विवाद व महिला सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगाए 22 कैमरों का निरीक्षण करने के लिए एसएसपी अजय सिंह मंगलवार को शहर कोतवाली पहुंचे।

           निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नियमित मानिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में उपयुक्त कर्मचारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही मॉनिटरिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को लाउड हेलर के माध्यम से चेतावनी देने व उन्हें चिन्हित कर आवश्यक एक्शन लेने के निर्देश दिए।

एसएसपी और डीएम ने किया था भ्रमण

कुछ समय पूर्व जिलाधिकारी सविन बंसल व एसएसपी अजय सिंह ने पलटन बाजार का भ्रमण कर महिला सुरक्षा की दृष्टि से पलटन बाजार व उसके आसपास भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के सहयोग से पलटन बाजार व उसके आसपास क्षेत्र में 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए शहर कोतवाली में कंट्रोल रूम बनाया गया है।

 

सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार है पलटन

              पलटन बाजार शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार है, यहां पर दून से ही नहीं उत्तराखंड व बाहरी राज्यों से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैँ। त्यौहार व रविवार को बाजार में भीड़भाड़ इतनी अधिक रहती है कि पुलिस को व्यवस्था बनाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बाजार में छेड़छाड़, चोरी व छीनाझपटी की घटनाएं बढ़ रही है, जिसके चलते बाजार में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की कवायद काफी समय से चल रही है। इसी कड़ी में बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

 

सितंबर माह में एक छात्रा से हुई थी छेड़छाड़

बीते सितंबर माह में पलटन बाजार में मुस्लिम व्यक्ति (सेल्समैन) ने छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। आरोपित ने जूते दिखाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी, जिसके बाद पलटन बाजार में काफी हंगामा हुआ। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए अन्य दुकानदारों ने दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला प्रशासन के बाहर एकत्र होकर हंगामा किया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं जिलाधिकारी सविन बंसल ने बाजार में पिंक बूथ व सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी।

यहां लगाए गए हैं कैमरे

स्थान कैमरे

घंटाघर चार

सीएनआई- चौक चार

मच्छी बाजार- दो

कोतवाली कट- एक

मोती बाजार कट- एक

सब्जी मंडी- एक

झंडा चौक – एक

तहसील चौक- एक

डिस्पेंसरी रोड – एक

घोसी गली – एक

अंसारी मार्केट- एक

बिंदाल कट- एक

नेशनल जूस – एक

राजा राेड – एक

अंसारी गेट – एक

चोरी की घटनाओं पर भी लगेगा अंकुश

पलटन बाजार, मच्छी बाजार, मोती बाजार, डिस्पेंसरी रोड, घोसी गली व अंसारी मार्केट में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले सप्ताह पलटन बाजार व मच्छी बाजार में चोरों ने दो दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया था। हालांकि बड़ी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाजार में बड़ी संख्या में कैमरे लगने के बाद चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। यदि कोई चोरी की घटना हो भी जाती है तो अपराधी तत्काल पकड़ा जाएगा।

  • Related Posts

    गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक।

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।   गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक।   अल्मोड़ाः गणतंत्र दिवस 2025के सफल आयोजन के संबंध में…

    ऊखीमठः प्रधान संगठन प्रदेश सलाहकार, प्रधान संगठन ब्लॉक संरक्षक व ग्राम पंचायत पैज किमाणा के प्रशासक सन्दीप पुष्वाण ने 16 वें वित्त आयोग के केन्द्रीय अध्यक्ष अरविन्द पनगढिया को आठ सूत्रीय ज्ञापन भेजकर ग्राम पंचायतों के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न समस्याओं  के निराकरण की मांग की है।

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।                           ऊखीमठः प्रधान संगठन प्रदेश सलाहकार, प्रधान संगठन ब्लॉक संरक्षक व…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    इश्क में नाकाम हुआ…? 

    • By User
    • January 21, 2025
    • 3 views
    इश्क में नाकाम हुआ…? 

    वजीरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलिया अढमलपुर निवासिनी सुनीता पत्नी रामतेज वर्मा ने थाने पर तहरीर दिया है कि मंगलवार को सुबह 9 बजे जमीन के विवाद को लेकर विपक्षी जेठ उसकी जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से नीव खोदकर निर्माण कर थे मना करने पर लड़के पिंटू व बहुओं के साथ मिलकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारा-पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी।

    • By User
    • January 21, 2025
    • 8 views

    वजीरगंज के जगदीशपुर कटरा में सम्मय माता के स्थान पर सामूहिक भंडारे का आयोजन हुआ।

    • By User
    • January 21, 2025
    • 6 views
    वजीरगंज के जगदीशपुर कटरा में सम्मय माता के स्थान पर सामूहिक भंडारे का आयोजन हुआ।

    डोनाल्ड ट्रम्प की नाक। 

    • By User
    • January 21, 2025
    • 6 views
    डोनाल्ड ट्रम्प की नाक।