
जौनपुर (उ. प्र) : पंकज सीबी मिश्रा (सम्पादक)।
टोल प्लाजा वसूली मुद्दे पर ट्रोल हो रहा प्रशासन।
जौनपुर : जनपद सहित आस पास के क्षेत्रों में इन दो वर्षों में प्रशासन ने लूट केंद्र जैसी व्यवस्था देकर आम आदमी की जेब पर डाका डाला है और इसके लिए सिर्फ और सिर्फ परिवहन मंत्रालय भी जिम्मेदार है जिसने जिले सहित चार जगह पास-पास टोल प्लाजा बनवाकर आम जनता को लूटने का काम किया है। यही कारण है की अब किसान, व्यापारी और आम लोगों का मोह भाजपा सरकार से भंग होता जा रहा। लोग टोल जैसे लूट से परेशान है क्योंकि टोल के वजह से किराये में मनमानी बढ़ोत्तरी हुई है। जनपद जौनपुर में सिरकोनी के पास टोल, फिर निकट ही दानगंज में टोल, निकट ही भदोही में टोल और निकट ही गाजीपुर पर टोल टैक्स ने केवल जनता को लूटने का कार्य किया है। इन टोल टैक्स पर टोल देने वालों ने मालढूलाई का किराया, महंगाई और भाड़ा बढ़ा दिया जिससे आम जनता त्रस्त हुई। यही कारण रहा की जिस पीएम मोदी को दस लाख वोटो से जीतना था उन्हें बमुश्किल एक लाख से कुछ ज्यादा वोटो से जीत मिली और उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का परिणाम किसी से छुपा नहीं इसमें वाराणसी और जौनपुर से लगे क्षेत्रो के संसदीय कसीटों ने आईना दिखाया बीजेपी सरकार को । उधर रोड नहीं तो टोल नहीं का नारा देते हुए हजारों लोगो ने हाल ही में शुरू हुए बलरामगंज टोल निकट चोलापुर थाना को बंद कराने की मांग को लेकर रविवार 15 सितंबर को जमकर हंगामा काटा और टोल बंद कराने पर अड़े रहें। आंदोलनकारी किसानों ने थाना प्रभारी चोलापुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। किसान नेता अजीत सिंह के आह्वाहन पर हजारों किसानों के समूह ने ढेहरी में बने टोल प्लाजा को बंद कराने और चोलापुर थाना प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर रविवार की दोपहर टोल तक धावा बोल दिया। भारी प्रशासन तैनात रही और किसानों ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बिना 20 किमी सड़क निर्माण हुए टोल प्लाजा का उद्घाटन थाना प्रभारी चोलापुर के द्वारा कर दिया गया जो निंदनीय है । इससे पूर्व किसान नेता अजीत सिंह ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा की 14 सितंबर तक अगर टैक्स वसूली बंद नहीं किया गया तथा जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो 15 सितंबर को क्षेत्रीय जनता व किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी जिसे देखते हुए रविवार को भारी पुलिस बल तैनात हुई पर किसानों के विरोध के आगे पुलिस के पसीने छुट गए। पत्रकार और जनपद के राजनीतिक विश्लेषक पंकज सीबी मिश्रा को आंदोलनरत किसानों ने बताया कि जब से टोल टैक्स ढेरही का उद्घाटन हुआ तब से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। बच्चों के स्कूल के बस और चोलापुर ब्लॉक,अस्पताल,थाना व शहर आने-जाने के वाले लोगों से टैक्स की वसूली की जा रही जिससे मनमाना किराया बढ़ा, समानों के दाम बढ़े ।