
देहरादून। अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने एवं वाघा बार्डर देखने जाने वाले देहरादून के यात्रियों के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम 14 अप्रैल से सुपर डीलक्स वॉल्वो बस सेवा शुरू करने जा रहा है।
यह सेवा दून से सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर होते हुए अमृतसर पहुंचेंगी। लंबे समय से सिख समुदाय के लोग राज्य सरकार से अमृतसर के लिए वॉल्वो बस सेवा संचालित करने की मांग कर रहे थे। परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक (ग्रामीण डिपो) राजीव गुप्ता ने बताया कि बस का किराया प्रतियात्री 1224 रुपये रहेगा और करीब 10 घंटे एक तरफ की यात्रा में लगेंगे।
दून-सहारनपुर-लुधियाना-जालंधर-अमृतसर के लिए चलेगी वॉल्वो सेवा
दरअसल, यह दोनों वॉल्वो बस सेवाएं वह हैं, जो प्रयागराज महाकुंभ के चलते परिवहन निगम दून से प्रयागराज के लिए जनवरी व फरवरी में संचालित कर रहा था। सहायक महाप्रबंधक राजीव गुप्ता ने बताया कि अब दोनों वॉल्वो बसों को अमृतसर के लिए संचालित होंगी। पहले परिवहन निगम दून-अमृतसर के बीच एक साधारण बस सेवा संचालित करता था, लेकिन कोरोनाकाल में वह सेवा बंद हो गई थी। लंबे समय से सिख श्रद्धालु अमृतसर के लिए डीलक्स बस सेवा संचालित करने की मांग कर रहे थे।
सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि बस सोमवार की सुबह से शुरू होगी। इन बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी खोल दी गई है। दून से बस नियमित सुबह 10 बजे चलकर रात आठ बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से यह बस अगले दिन सुबह पांच बजे वापस निकलेगी।बस में दून से जालंधर तक का किराया 1009 रुपये तय किया गया है।
दून से अमृतसर के लिए वर्तमान में केवल एक ही सार्वजनिक सेवा है, वह है लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन। यह ट्रेन दून से रोजाना शाम को साढ़े सात बजे चलती है और अगले दिन सुबह 8:35 बजे अमृतसर पहुंचती है। अमृतसर से यह ट्रेन रात्रि 9:40 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे दून पहुंचती है। यह एक तरफ यात्रा में 12 घंटे का समय लेती है। इसमें स्लीपर का किराया 315 रुपये, जबकि थर्ड एसी का किराया 855 रुपये है। बस में यात्रियों के समय में दो घंटे की बचत होगी।