पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा सरकार के दो चेहरे हैं एक चेहरा देहरादून से अतिक्रमण हटाने के आदेश देता है और दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक और मंत्री श्रेय लेने की कोशिश में रहते हैं।

Spread the love

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा सरकार के दो चेहरे हैं एक चेहरा देहरादून से अतिक्रमण हटाने केआदेश देता है और दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक और मंत्री श्रेय लेने की कोशिश में रहते हैं।

             रुद्रपुर में हाईकोर्ट के आदेश पर भगवानपुर कोलड़िया में चले अतिक्रमण अभियान पर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर सरकार के दो चेहरे हैं। एक चेहरा देहरादून से अतिक्रमण हटाने के आदेश देता है और दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक और मंत्री अभियान का विरोध कर श्रेय लेने की कोशिश में रहते हैं। वहीं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ बिल्डर्स और कॉलोनाइजर की चलती है, गरीबों की सुनवाई नहीं है। बृहस्पतिवार को चले अभियान की खुद भाजपा विधायक शिव अरोरा ने मुखालफत की थी। विधायक ने न सिर्फ अभियान को रुकवा दिया, बल्कि पुलिस हिरासत से तीन युवकों को भी छुड़वाया था। अफसरों की ओर से ग्रामीणों को घर खाली करने के लिए समय देने की बात को अनसुना करने पर विधायक तमतमा गए। इसी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। सियासी गलियारे में चर्चा है कि अफसरों ने विधायक की बात को नजरअंदाज क्यों किया? जब अतिक्रमण हटाना जरूरी ही था तो विधायक के बुलडोजर रोकने पर अफसरों ने विरोध क्यों नहीं जताया? जब विधायक ने अभियान रोका तो फिर अफसर एक दिन का समय देने के लिए आखिर राजी क्यों हो गए? विधायक ने पुलिस के कब्जे से तीन युवकों को छुड़ा लिया तो एक्शन में दिख रही पुलिस के तेवर ढीले क्यों पड़ गए ? इन तमाम सवालों के बीच विपक्ष अफसर शाही पर मुखर है। सरकार को अतिक्रमण को लेकर नीयत स्पष्ट करनी चाहिए। दोहरा चेहरा रखकर जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए। सरकार अतिक्रमण हटाओ कहती है और सरकार के विधायक अभियान का विरोध करते हैं। हमारी सरकार ने मलिन बस्तियों और छोटी-छोटी जगहों पर बसे लोगों के नियमितीकरण का कानून बनाया था। भाजपा कानून का पालन नहीं कर रही है। सीधा आरोप है कि भाजपा के शासनकाल में देहरादून में नदी नालों पर खूब अतिक्रमण हुआ है। भाजपा के विधायक पोषण कर रहे हैं।

-हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री

इस कार्रवाई के पीछे एक बिल्डर है। जब मामला हाईकोर्ट में गया था तो सरकार व जिला प्रशासन को पक्ष रखना चाहिए था। जिला प्रशासन ने ही इन लोगों को पट्टे दिए थे लेकिन तत्कालीन जिला प्रशासन बिल्डर से मिला हुआ था। उत्तराखंड में बिल्डर और प्रापर्टी डीलर ही जिंदाबाद हैं। बिल्डर ने सरकारी जमीन पर काॅलोनी काटी है तो अब डीएम, एसडीएम इसकी जांच करेंगे। सारा खेल बिल्डर के लिए हो रहा है। इस राज्य में बिल्डर जो चाहता है वो काम करा सकता है। पुलिस महिलाओं को धक्के मारेगी, लाठी मारेगी। सत्तापक्ष के विधायक के कहने पर भी अफसरों ने ग्रामीणों को समय नहीं दिया। प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी है। भाजपा के विधायक बोलने से डरते हैं। रुद्रपुर विधायक को चाहिए कि जिन अफसरों ने उनको विश्वास में लिए बिना पूरा खेल किया है, उन पर कार्रवाई कराएं। जिले में अफसरों का काम थैला भरकर देहरादून पहुंचाने का ही है।
-तिलकराज बेहड़, विधायक, किच्छा।

भगवानपुर कोलड़िया से जिन लोगों को हटाया गया है, उनके पुनर्वास के लिए प्रशासन से चर्चा की गई है। तहसीलदार को सरकारी जमीन चिह्नित करने के लिए कहा गया है। कोशिश रहेगी कि पुनर्वास सुनिश्चित कराया जाए।
– शिव अरोरा, विधायक रुद्रपुर,

ग्रामीणों को एक दिन का वक्त दिया गया था। शनिवार को फिर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। कोशिश रहेगी कि पूरा अतिक्रमण हटा दिया जाए।

  • Related Posts

    हुड़दंगियों की खैर नहीं, चप्पे चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर।

    Spread the love

    Spread the loveब्यूरो कुमाऊंः दयानन्द कठैत अल्मोड़ा।   हुड़दंगियों की खैर नहीं, चप्पे चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर।  एस‌एसपी पिंचा बोले पुलिस कन्ट्रोल रूम कर्मी सीसीटीवी की सतर्क…

    बीकेटीसी श्री नृसिंह मंदिर कार्यालय जोशीमठ में आयोजित सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी।

    Spread the love

    Spread the loveमीडिया प्रभारीः डा. हरीश गौड़।               श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति।  • वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दीपक नौटियाल सहित मंदिर समिति के तीन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ‘नव संवत्सर'(स्वागत)

    • By User
    • January 1, 2025
    • 4 views
    ‘नव संवत्सर'(स्वागत)

    अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, BJP को लेकर पूछे सवाल

    • By User
    • January 1, 2025
    • 3 views
    अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, BJP को लेकर पूछे सवाल

    आओ, नव वर्ष पर विकसित भारत बनाने का संकल्प लें।

    • By User
    • January 1, 2025
    • 5 views
    आओ, नव वर्ष पर विकसित भारत बनाने का संकल्प लें।

    दुनिया में जालिम लोग पड़े हैं…?

    • By User
    • January 1, 2025
    • 6 views
    दुनिया में जालिम लोग पड़े हैं…?

    आओ आज 2025 स्वागत करें

    • By User
    • December 31, 2024
    • 3 views
    आओ आज 2025 स्वागत करें

    मध्यप्रदेश में सदन से सड़क तक सक्रिय रहा विपक्ष।

    • By User
    • December 31, 2024
    • 6 views
    मध्यप्रदेश में सदन से सड़क तक सक्रिय रहा विपक्ष।