अस्पताल के बेड पर कॉकरोच और शौचालय में गंदगी देख भड़के कमिश्नर दीपक रावत

Spread the love

हल्द्वानीः कुमाऊं कमिश्नर व मुख्यमंत्री सचिव दीपक रावत शनिवार को दोपहर अचानक बेस अस्पताल पहुंच गए। जब उन्होंने बाल रोग विभाग में बेड पर जहां-तहां कॉकरोच देखा तो बिफर उठे।उन्होंने गुस्से में ही अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक (पीएमएस) से पूछा, अस्पताल के बेड पर कॉकरोच हैं और आप क्या कर रहे हैं? इससे तो संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा। सही जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने पीएमएस से स्पष्टीकरण भी तलब किया है।

एक-एक बेड को पलट कर देखा

इस पर कमिश्नर ने संबंधित दवा के बिल आदि की जानकारी मांग ली लेकिन अस्पताल प्रशासन बिल भी नहीं दिखा सका। इस लापरवाही पर उन्होंने पीएमएस को जिम्मेदार ठहराते हुए स्पष्टीकरण तलब किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोहराए जाने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के शौचालयों का निरीक्षण किया। वहां भी गंदगी पाई गई। इस पर उन्होंने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए।
           मामला गंभीर है, सख्ती व संवेदनशीलता जरूरी: कमिश्नर
कुमाऊं कमिश्नर रावत ने कहा कि अस्पताल में गंदगी और बेड पर कॉकरोच मिलने का मामला अत्यंत गंभीर है। इसे पूरी सख्ती और संवेदनशीलता के साथ लिया जाना चाहिए। चिकित्सालय के सभी वार्डों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए।गर्मी के मौसम में संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है, इसलिए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल के किसी भी अस्पताल इस तरह की किसी भी लापरवाही मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कर्मचारियों ने भी सुनाई अपनी पीड़ा

निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मचारियों ने कमिश्नर को यूनिफार्म के लिए धनराशि स्थानांतरण नहीं होने की बात कही। इसके अतिरिक्त उन्होंने अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर कमिश्नर रावत ने पीएमएस डा. केके पांडे को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

  • Related Posts

    ऊखीमठः मदमहेश्वर घाटी की ह्रदय स्थली के रूप मेें विख्यात व भगवती राकेश्वरी की तपस्थली रासी गाँव से आगामी दिनो मेें  शुरू होने वाली 6 दिवसीय मनणामाई लोक जात यात्रा की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा लोक जात यात्रा के आयोजन से मदमहेश्वर घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है।

    Spread the love

    Spread the love  ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।                           ऊखीमठः मदमहेश्वर घाटी की ह्रदय स्थली के रूप मेें…

    ऊखीमठः विकासखंड ऊखीमठ की 12 ग्राम पंचायत प्रधानो तथा 9 क्षेत्र पंचायत  सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर ग्रामीणों ने एकता व भाई चारे की मिशाल कायम की है।

    Spread the love

    Spread the love  ब्यूरो ऊखीमठः लक्ष्मण सिंह नेगी।              ऊखीमठः विकासखंड ऊखीमठ की 12 ग्राम पंचायत प्रधानो तथा 9 क्षेत्र पंचायत  सदस्यों के निर्विरोध निर्वाचित…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ऊखीमठः मदमहेश्वर घाटी की ह्रदय स्थली के रूप मेें विख्यात व भगवती राकेश्वरी की तपस्थली रासी गाँव से आगामी दिनो मेें  शुरू होने वाली 6 दिवसीय मनणामाई लोक जात यात्रा की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा लोक जात यात्रा के आयोजन से मदमहेश्वर घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है।

    • By User
    • July 18, 2025
    • 3 views
    ऊखीमठः मदमहेश्वर घाटी की ह्रदय स्थली के रूप मेें विख्यात व भगवती राकेश्वरी की तपस्थली रासी गाँव से आगामी दिनो मेें  शुरू होने वाली 6 दिवसीय मनणामाई लोक जात यात्रा की सभी तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा लोक जात यात्रा के आयोजन से मदमहेश्वर घाटी के जनमानस में भारी उत्साह बना हुआ है।

    शिव-स्तुति

    • By User
    • July 18, 2025
    • 3 views
    शिव-स्तुति

    सच सच बताओ क्या तुम

    • By User
    • July 18, 2025
    • 6 views
    सच सच बताओ क्या तुम

    मोक्ष प्रदाता, संपूर्ण चराचर जगत के नाथ : काशी विश्वनाथ

    • By User
    • July 18, 2025
    • 4 views
    मोक्ष प्रदाता, संपूर्ण चराचर जगत के नाथ : काशी विश्वनाथ

    फिरोजपुर पुलिस और बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी 

    • By User
    • July 17, 2025
    • 4 views
    फिरोजपुर पुलिस और बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी 

    मां का संघर्ष

    • By User
    • July 17, 2025
    • 4 views
    मां का संघर्ष