
संवाददाता कानड़: गोवर्धन कुम्भकार।
कानड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कि गई
आगामी त्यौहार शांति एवं सोहर्द्र से मनाये
कानड़: आगामी त्यौहार को लेकर कानड़ थाना परिसर में शांति समिति बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी पर्वों को पर चर्चा की गई एवं दोनों समुदायों को शांति एवं सोहर्द्र पूर्ण वातावरण में एक-दूसरे के प्रति सम्मान एवं भाईचारे की भावना रखते हुए त्योहार मनाएं। थाना परिसर के सभाकक्ष में आगामी त्यौहार जैसे ईदुज्जुहा, कबीर जंयती, मोहर्रम को लेकर आयोजित शांति भंग करने वाले आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में उपस्थित थाना प्रभारी राजकुमार दांगी नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल बिजापारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव सिंह चौहान दिनेश रमेश राठौर शहर काजी सरफराज अली एवं बिज़ली विभाग से लोकेंद्र धाकड़, भरत संगवालिया सहित नगर के पत्रकार धारा सिह आर्य, संदीप जैन, दिनेश बरेठा, मुकेश बिजापारी, गोवर्धन कुम्भकार आदि उपस्थित थे पुलिस स्टाफ एवं समस्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड प्रिंट मीडिया उपस्थित रहे।