
संवाददाता आगर-मालवा : गोवर्धन कुम्भकार।
अपर कलेक्टर श्री वर्मा ने समग्र ई-केवायसी की समीक्षा की ओर कम प्रगति वाली पंचायतों के सचिव एव जीआरएस का सात-सात दिवस का मानदेय काटने के निर्देश।
आगर-मालवा : अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में समग्र ई-केवायसी की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चारों जनपदों के सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे। अपर कलेक्टर ने पंचायतवार समग्र ई-केवायसी की प्रगति की समीक्षा कर कम प्रगति वाली पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक का सात-सात दिवस का मानदेय काटने तथा अत्यंत कम प्रगति वाली पंचायतो के सचिवों एवं रोजगार सहायक का एक माह का मानदेय काटने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।
बैठक सीईओ जनपद पंचायत बड़ौद जितेन्द्र सिंह सेंगर, आगर श्री मोहन स्वर्णकार, ई-गवर्नेंस प्रबंधक लखनसिंह सहित सभी पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।