
संवाददाता तनोडियाः गोवर्धन कुम्भकार।
ट्रेनिंग पूरी कर नगर लौटा सैनिक, नगरवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत।
फौजी बेटे के नगर में प्रवेश करते ही एक तरफ तो फूलों की बारिश शुरू हो गई तो वहीं दूसरी और नगर के हर चौराहे।
भारत माता के तरानों से गूंज उठे।
तनोडियाः स्थानीय स्वग्रीय ऊकारलाल यादव के द्वारा आर्मी की तैयारी कर आर्मी में चयनित होने के पश्चात वीर जवान जब अपनी भारत भूमि की सुरक्षा के गुर सिख भारतीय सेना के ट्रेनिंग सेंटर से अपने नगर लौटा तो अपने लाल के लिए पूरे नगरवासी हाथों में फूल लिए स्वागत के लिए तैयार खड़े थे।
नगर के किसान जीवनलाल प्रजापत का बेटा समरथ प्रजापत शनिवार को भारतीय सेना में 7 माह 10 दिन की ट्रेनिंग पूरी कर अपने नगर लौटा। शनिवार सुबह कार से फौजी मां लाल माता मंदिर उतरा और मातारानी का आर्शीवाद लेकर। वहीं मंदिर से स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया। बैंड की धुन पर भारत माता के जयकारों के साथ फौजी भाई, बेटे वीर सपूत के स्वागत के लिए पूरा नगर हाथों में फूल लिए तैयार खड़ा था। फौजी बेटे के नगर में प्रवेश करते ही एक तरफ तो फूलों की बारिश शुरू हो गई तो वहीं दूसरी और नगर के हर चौराहे
भारत माता के तरानों से गूंज उठे। नगर के फौजी बेटे समरथ प्रजापत जब भारतीय सेना की ट्रेनिंग पूरी कर ढोल ढमाकों के साथ अपने चौराहा पहुंचा तो नगरवासियों ने अपने लाल का स्वागत किया। अपने माता-पिता को भारतीय सेना के जज्बे के साथ सेल्यूट किया। मां ने अपने लाल को सीने से लगाया, जब बेटे ने अपने पिता के सिर पर फौज की टोपी पहनाई तो पिता की आंखें खुशी के मारे छलक पड़ी। इसके साथ फौजी बेटे ने नगर के बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए तो वहीं अपने हम उम्र के दोस्तों को सीने से लगाकर भारत मां के जयकारों का गौरवगान किया। इस अवसर पर राव राजेन्द्र सिंह दरबार, पुर्व मंडी उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर, देवेन्द्र सिंह राठौर, सर्वेश घौंसले, पत्रकार महेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह राठौर, सतीश शर्मा, सदर आरीफ मुल्तानी, लक्ष्मण सिंह राठौर, नर्मदाशंकर जोशी, डॉ राहुल जैन, सादीक मुल्तानी, सत्तार बेलिम, ताज मोहम्मद बेलिम, हनीफ बेलीम, पंच शब्बीर मुल्तानी सहित मुस्लिम समाज जनों सहित कई लोगों ने फौजी समरथ का जय हिंद का अलख जगाते हुए स्वागत किया।