
ब्यूरो खंडवा (मध्य प्रदेश): शिवदत्त डोंगरे।
मध्य प्रदेशः हम फाउंडेशन भारत के जिला खंडवा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 10 नवंबर को खंडवा में संपन्न हुआ। इस अवसर पर हम फाउंडेशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट निशिकांत चौधरी , राष्ट्रीय चेयरमैन श्री के पी राही, प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर इकबाल अली, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवराज वर्मा , प्रांत अध्यक्ष श्री आर के जैन , केंद्रीय समिति की सदस्य श्रीमती मुनमुन भट्टाचार्य, प्रांत उपाध्यक्ष श्री कमलेश त्रिवेदी,खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा सेंगर तथा श्रीमती चारुलता मंगल यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर तथा स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद हम फाउंडेशन गीत सामूहिक रूप से गाया गया। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा सिंगर द्वारा दिया गया । इस अवसर पर खंडवा जिले की दस शाखाओं के अध्यक्षों द्वारा अपनी अपनी शाखाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि श्री निशिकांत चौधरी ने नए सदस्यों को जोड़ने, नयी शाखाओं के गठन तथा संयम, सेवा तथा सामाजिक एवं आपसी एकता पर जोर दिया। उन्होंने संस्कृति, संस्कार, साहचर्य, सहयोग और सेवा के मूल मंत्र को स्वीकार करने और अपने जीवन में ढालने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर इकबाल अली ने अपने चुटिले अंदाज में अपनी बात कही। कार्यक्रम को श्री के पी राही, आर के जैन, शिवराज वर्मा, श्रीमती मुनमुन भट्टाचार्य तथा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव और श्रीमती चारुलता मंगल यादव ने संबोधित किया। इस अवसर पर हम फाउंडेशन भारत के प्रदेश तथा मालवा प्रांत के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। हम फाउंडेशन भारत खंडवा सिटी शाखा, विवेकानंद शाखा, संस्कृति शाखा, नर्मदा नगर शाखा, नर्मदा नगर संस्कृति शाखा, हरसूद शाखा के अध्यक्ष सम्मानित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्रा और श्रीमती संगीता सोनवाने ने किया। श्री मुकेश गौर, श्री रवि पांडेय शिवदत्त डोंगरे और सतीश पटेल का उल्लेखनीय सहयोग रहा।