
संवाददाता बड़ागांवः गोवर्धन कुम्भकार।
25 वर्षीय डॉक्टर की इंदौर में सड़क दुर्घटना में मौत
बड़ागांवः गुरुवार को नगर की युवती की इंदौर में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार घटना गुरुवार सुबह 11: बजे की है। 25 वर्षीय रानू पिता पुरुषोत्तम पाटीदार अपने रूम से सहेली के साथ स्कूटी पर सवार होकर अरबिंदो हॉस्पिटल के लिए निकली थी। रास्ते में ब्रेकर के कारण रानू पाटीदार स्कूटी से उछलकर गिरी और ट्रक की चपेट में आ गई। जिसके चलते मौके पर ही उसकी की मौत हो गई। 25 वर्षीय रानू पाटीदार ने इसी वर्ष डेंटल डॉक्टर की पढ़ाई कंप्लीट कर ली थी तथा अरबिंदो हॉस्पिटल में सेवा दे रही थी। वही मृतिका रानू पाटीदार की सहेली को भी गंभीर चोट आई है। डॉक्टर रानू का इंदौर में पोस्टमार्टम कर बडग़ांव में शाम 5 बजे निज निवास से अंतिम यात्रा निकाली गई। तथा झाड़ी मंदिर परिसर स्थित श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में नगर के बड़ी संया में लोगों ने मौजूद होकर डॉक्टर रानू पाटीदार को श्रद्धांजलि दी। डॉ. रानू की मौत की खबर मिलते ही नगर में शोक की लहर फैल गई।